MENU
Question -

हैलोजेन यौगिकों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा यौगिक तीव्रता से SN 1 अभिक्रिया करेगा?



Answer -

SN 1 अभिक्रिया में हैलोजेन यौगिकों की क्रियाशीलता आयनन के परिणामस्वरूप निर्मित कार्बोधनायन के स्थायित्व पर निर्भर करती है। स्थायित्व का क्रम तृतीयक > द्वितीयक > प्राथमिक है। अत:
(i) (a) 3°
ऐल्किल क्लोराइड है जबकि (b) 2° ऐल्किल क्लोराइड है। अतएव (a) SN 1अभिक्रिया में अधिक क्रियाशील है।
(ii) (a) 2°
ऐल्किल क्लोराइड है जबकि (b) 1° ऐल्किल क्लोराइड है। अतएवऐल्किल क्लोराइड sN 1 अभिक्रिया में अधिक क्रियाशील है।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×